कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद एक नए नॉर्मल को जी रही हैं, वहीं नकारात्मकता को दूर करते हुए सकारात्मक ऊर्जा लेकर गणेश उत्सव आया है। इस पावन त्योहार पर हर ओर 'गणपति बप्पा मोरिया' की गूंज है। खासकर फिल्म और टीवी की दुनिया के सितारे बप्पा के आगमन पर बेहद खुश हैं। 22 अगस्त को एकता कपूर से लेकर करिश्मा तन्ना और करणवीर बोहरा से लेकर अर्जुन बिजलानी तक तक सोशल मीडिया पर अपने घर में गणपति के आगमन के दर्शन करवाए।
In this era of corona transition, where people are living a new normal imprisoned in their homes, Ganesh festival has come with positive energy, removing the negativity. There is an echo of 'Ganpati Bappa Moriya' on this holy festival. Especially the stars of the film and TV world are very happy with the arrival of Bappa. On August 22, everyone from Ekta Kapoor to Karisma Tanna and Karanvir Bohra to Arjun Bijlani got Ganpati's arrival at their home on social media.
#Ganpatichaturthi2020 #Ganpati #Tvcelebs